24 सितंबर से भारत दर्शन यात्रा पर निकलेगा मेधावी छात्रों का दल : विनोद कंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी की पहल पर क्षेत्र के विद्यालयों में हाईस्कूल टॉपर रहे छात्र-छात्राओं सहित 95 लोगों का दल 24 सितंबर से भारत दर्शन यात्रा पर निकलेगा। 30 सितंबर तक होने वाले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने व महत्वपूर्ण स्थलों जैसे नए संसद भवन, इंडिया गेट, विज्ञान धाम सहित देश के प्रसिद्व धरोहरों का भ्रमण करने का मौका मिलेगा।
रविवार को मलेथा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक कंडारी ने कहा कि वह हर साल अपने वेतन से देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के मेधावी छात्रों को भारत दर्शन करा रहे हैं। इस दौरान छात्र प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करने के साथ ही देश के शैक्षणिक, ऐतिहासिक एवं राजनीतिक स्थलों का भ्रमण करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत दर्शन कार्यक्रम मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। विधान सभा क्षेत्र के टॉपर विद्यार्थियों के भारत दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत 24 सितंबर को कीर्तिनगर के आंबेडकर पार्क से होगी। छात्र इसी दिन देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व विधान सभा अध्यक्ष से भेंटकर 25 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे। इस दौरान छात्रों को राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, आईआईटी दिल्ली, सहित देश की कई ऐतिहासिक धरोहरों को भ्रमण कराया जाएगा। छात्रों को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तथा रक्षामंत्री और खेल मंत्री से मिलाने का समय मांगा गया है। जिसकी स्वीकृति जल्द ही मिलने की उम्मीद है। कहा कि भ्रमण के दौरान छात्रों को किसी बड़े इलेक्ट्रानिक मीडिया हाउस कार्यालय/स्टूडियो का भी भ्रमण कराया जाएगा। यहां उन्हें न्यूज कवरेज, एडिटिंग और समाचारों के प्रसारण आदि के बारे में जानकारी लेंगे। विधायक ने कहा कि भारत दर्शन कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम घोषित कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से भी वार्ता की गई है। जिससे प्रदेश के अन्य छात्रों को भी इसका लाभ मिले। कहा इस कार्यक्रम से छात्रों में सकारात्मक असर देखने को मिला है। मौके पर नरेंद्र कुंवर, रणजीत सिंह जाखी, डा. विजय मोहन गैरोला, महेंद्र कठैत, राजेश सेमवाल, दीपक राणा, नरेश नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *