बिजली उपभोक्ताओं ने मीटर खराब होने और बिल बढ़ोत्तरी की शिकायत की

देहरादून

उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से नगर पालिका सभागार में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच ने कैंप लगाया। इसमें उपभोक्ताओं ने बिजली मीटर खराब होने के बावजूद नहीं बदले जाने और बिजली बिलों में अनावश्यक बढ़ोतरी की शिकायत कीं। उपभोक्ताओं को उनकी शिकायतें एक सप्ताह में हल करने का आश्वासन दिया गया। मंगलवार को पालिका सभागार में आयोजित कैंप में उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के न्यायिक सदस्य त्रिभुवन सिंह, तकनीकी सदस्य सईद अहमद, उपभोक्ता सदस्य दीपक फरस्वाण और अधिशासी अभियंता एसडीएस बिष्ट ने लोगों की समस्याओं को सुना। शिविर में बीस शिकायतें आई। इनके निस्तारण का एक हफ्ते का समय दिया गया है। न्यायिक सदस्य त्रिभुवन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन ने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए एक फोरम बनाया है। मसूरी में पहली बार शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में बिजली के बिलों से संबंधित शिकायतों के साथ ही खराब मीटर बदलने, नये विद्युत संयोजन लेने, गलत बिल आने, बिल जमा करने के बाद बिल में संशोधन न होने, खराब ट्रांसफर को न बदले जाने सहित अन्य समस्याओं की शिकायतें आईं। इस मौके पर ऊर्जा निगम के खंड अभियंता पंकज थपलियाल, अवर अभियंता प्रकाश जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *