भाईचारे, एकता एवं सौहार्द का प्रतीक है शिवरात्रि पर्व-राव असलम

हरिद्वार। हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भगवानपुर के सिकंदरपुर भैंसवाल निवासी राव असलम हरिद्वार से गंगा जल ले जाकर गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। गंगा जल लेने हरिद्वार आए राव असलम ने बताया कि भारत गंगा जमुनी तहजीब का गुलदस्ता है। विभिन्न धर्मो के बीच आपसी एकता भारत को पूरी दुनिया में विशिष्ट एकता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने हरिद्वार से गंगा जल ले जाने का निर्णय लिया। राव असलम ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए मजहब की बेड़ियों को दूर करने का प्रयास मिलजुल कर सबको करना होगा। प्रार्थना, इबादत धर्म के मूल आधार हैं। सभी धर्म समुदाय अपने-अपने तरीके से भक्ति का संदेश समाज को देते चले आ रहे हैं। एकता अखण्डता एवं भाईचारा सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रयास निरंतर किए जाने चाहिए। राव असलम ने कहा कि भगवान शिव के आदर्शो को अपनाकर समाज उत्थान में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। सभी धर्म समुदाय समाज को जोड़ने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों के बीच एकता ही भारत की ताकत है। इस दौरान एडवोकेट हिना व कहकशां भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *