गेहूं के बीज के लिए भटक रहे किसान

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा सहित अन्य गांवों में गेहूं क्रय केंद्र पर गेंहू का बीज नहीं होने के कारण किसानों को भटकना पड़ रहा है। इस समय गेहूं की बुआई का समय चल रहा है। केंद्र पर गेहूं का बीज नहीं होने से किसान परेशान हैं और जल्द बीज उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को क्रय केंद्र रानीमाजरा, बादशाहपुर, पथरी, अलावलपुर, कटारपुर आदि क्रय केंद्रों पर गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं होने से किसान बुआई नहीं कर पा रहे है। क्रय केंद्र प्रभारी शुभम कुमार ने बताया केंद्रों पर गेहूं का जो बीज आया था, उसे किसानों ने उठा लिया है। कुछ किसान अन्य प्रजाति के बीज की मांग कर रहे हैं जो उपलब्ध कराया जायेगा। किसानों का आरोप है कि हर साल क्रय केंद्रों पर बीज की दिक्कत रहती है जबकि निजी केंद्रों पर भरपूर बीज उपलब्ध रहता है। किसान राजकुमार, ज्ञानसिंह, पवन सिंह, राजपाल, अमर सिंह, दीपक, रामस्वरूप, किशन सिंह, बलबीर, मुन्ना सिंह, पवन चौहान, कुलदीप, गुरमीत सिंह आदि का कहना है कि समितियों व केंद्र पर भरपूर मात्रा में बीज-खाद उपलब्ध होना चाहिये। सहकारी समिति सचिव चरण सिंह ने बताया क्रय केंद्रों पर जल्द बीज उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *