स्थायीकरण नहीं होने से पांच हजार से अधिक शिक्षक प्रभावित

पौड़ी। गढ़वाल मंडल में शिक्षकों की वरिष्ठता व स्थायीकरण नहीं होने से पांच हजार से अधिक शिक्षक प्रभावित हैं। शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2018 से शिक्षको की वरिष्ठता तय नहीं हुई है। वर्ष 2014 से एलटी व प्रवक्ता के पदों पर नियुक्त शिक्षको का स्थायीकरण भी नहीं हो पाया है। जिससे पांच हजार से अधिक शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षको की मंडल स्तरीय समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है। मंडल मुख्यालय पौड़ी के शिक्षा परिसर में राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय प्रतिनिधिमंडल ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट से मुलाकात की। इस मौके पर संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह स‌रियाल ने कहा कि मंडल स्तर पर शिक्षको की समस्याओं का समाधान लंबे समय से नहीं हो पा रहा है।जिससे शिक्षको को समय पर उन्हें सेवा का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा शिक्षको की शैक्षणिक अभिवृद्ध‌ि लंबे समय से दर्ज नहीं की जा रही है। संघ ने शिक्षकों के सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण, पेपरलेस पद्धति, चयन प्रोन्नत एवं स्थायीकरण आवेदन का सरलीकरण, चक्रवार स्थानांतरण, नई नियुक्ति होने से पूर्व पात्र शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ, तदर्थ व समायोजित शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ सहित विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग की। अपर निदेशक बिष्ट ने शिक्षको को मंडल स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा निदेशालय स्तर की मांगों के समाधान के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी, चमोली जिला महामंत्री प्रकाश चौहान, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट, पौड़ी जिलाध्यक्ष बलराज पंवार, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष अतोल महर, यशपाल राणा, एमएल शाह, कुलदीप चौहान, सपना तोमर, गीतांजली जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *