विधायक पुंडीर ने जस्सोवाला में संपर्क मार्ग निर्माण कार्य शुरु कराया  

विकासनगर। जस्सोवाला के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मुराद पूरी होने की उम्मीद जगी है। यहां ग्रामीण लंबे समय से जर्जरहाल संपर्क के सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर शनिवार को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। विधायक ने कहा कि एमडीडीए की ओर से स्वीकृत संपर्क मार्ग निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण और सुधारीकरण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। गांवों के सांस्कृतिक-सामाजिक ताने बाने को मूल स्वरूप में रखते हुए शहरी सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में पथ प्रकाश की व्यवस्था की जा रही हैं, गांव की सड़कों को शहरों की मानिंद चमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों को भी बहुउद्देश्यीय भवनों के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान सुदेश सैनी, प्रवीण सैनी, सतीश पाल, सुमित सैनी, अमृत लाल सैनी, सुशील, भरत लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *