भाजपा ने हल्द्वानी विधायक के बयान को हास्यास्पद बताया

हल्द्वानी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के उस बयान को हास्यास्पद बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सदन में विपक्ष की आवाज राज्य सरकार दबा रही है। प्रकाश रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता ने देखा है कि विपक्ष के विधायक महिला विधानसभा अध्यक्ष से किस तरह का व्यवहार कर रहे थे। पूरे देश व प्रदेश में जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद कांग्रेस के लोग अपना हौसला खो बैठे हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एक वर्ष तक विधायक ने कुछ नहीं किया। उनका मकसद महज सुनियोजित विकास में बाधा पहुंचाना है। एक तरफ विधायक विधानसभा क्षेत्र में कैथ लैब स्थापित करने, ड्रेनेज सिस्टम स्थापित करने के लिए 650 करोड़ रुपये देने के लिए सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं और दूसरी ओर सरकार की आलोचना भी कर रहे हैं। प्रकाश रावत ने कहा कि सरकार ने 57 करोड़ रुपये काठगोदाम में बस अड्डे के लिए दिए हैं। सरकार प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। जबकि कांग्रेस के राज में महज झूठी घोषणाएं होती थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को विधानसभा में अपने अमर्यादित आचरण पर मांफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *