हथकरघा में मटई की अनीता ने जीता पुरस्कार

चमोली। हथकरघा, हस्तशिल्प और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष उद्योग विभाग द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं। शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला कार्यालय सभागार में पुरस्कार विजेताओं का उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के आधार पर चयन किया। हथकरघा में मटई की अनीता देवी को प्रथम पुरस्कार तथा विरही के इन्द्र सिंह को द्वितीय पुरस्कार, हस्तशिल्प में उर्गम के रामगोपाल को प्रथम पुरस्कार तथा विरही की नर्मदा देवी को द्वितीय पुरस्कार व लघु उद्योग में शिवा पहाडी प्रोडेक्ट कनकचौरी पोखरी को प्रथम तथा वीरेन्द्र सिंह राणा भीमतला को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। महाप्रबंधक उद्योग विक्रम सिंह कुंवर ने बताया कि हथकरघा, हस्तशिल्प तथा लघु उद्योग तीनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 6000 तथा द्वितीय पुरस्कार 4000 दिया जाता है। हथकरघा में 8 लोगों, हस्तशिल्प में 6 लोगों तथा लघु उद्योग में 3 लोगों ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार विजेताओं को धनराशि डीवीटी के माध्यम से दी जाएगी। इस मौके पर उद्योग महा प्रबंधक विक्रम सिंह कुंवर, बुनकर सेवा केंद्र के अक्षय पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *