वॉट्सऐप ने भारत में बैन किए 47 लाख से ज्यादा अकाउंट्स

नई दिल्ली

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने कई अकाउंट्स को बैन किया है। प्लेटफॉर्म की ओर से मार्च महीने की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट आ गई है। इसमें मार्च महीने में बैन किए गए वॉट्सऐप अकाउंट्स, यूजर्स की शिकायत, शिकायत पर कार्रवाई और दूसरी जानकारियां शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने मार्च महीने में 47 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है। ये संख्या फरवरी के मुकाबले ज्यादा है। इससे पहले फरवरी महीने में 45 लाख, जनवरी में 29 लाख और पिछले साल दिसंबर में 37 लाख अकाउंट्स को बैन किया गया था। इसके अलावा प्लेटफॉर्म ने जानकारी दी है कि उन्होंने नई ग्रीवेंस कमेटी के दिए तीन नए ऑर्डर्स का भी पालन कर रहे हैं। दरअसल, नए आईटी रूल के तहत वॉट्सऐप हर महीने यूजर्स सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है। इस रिपोर्ट में यूजर्स की सेफ्टी और सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों की जानकारी होती है। वॉट्सऐप के स्पोकपर्सन ने बताया,जैसा लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट में बताया गया है, वॉट्सऐप ने 47 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को मार्च में बैन किया है। भारतीय नंबर्स की पहचान ़91 कोड से होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, 01 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 के बीच कुल 4,715,906 अकाउंट्स को बैन किया गया है। इसमें से 1,659,385 अकाउंट्स को किसी यूजर की शिकायत से पहले बैन किया गया है।
हा‎लिया सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च महीने में 4720 ग्रीवेंस रिपोर्ट्स मिली हैं और 585 अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है। दरअसल, नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म को पब्लिक कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है। इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायत और उस पर लिए गए एक्शन की जानकारी होती है। पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत जानकारी फैलाने वाले कंटेंट, फेक न्यूज सर्कुलेट करने और हेट स्पीच जैसे कंटेंट बढ़े हैं। इसके लिए आईटी नियमों में ग्रीवेंस ऑफिसर और कमेटी को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *