सिंहपुर की आरक्षित सीट पर अपने जेबी बैठाने के लिये शुरु हो गई तिकड़मबाजी

तिलोई,अमेठी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद क्षेत्र की नामचीन हस्तियों ने अपनी नजरें ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर लगा रखी है।सिंहपुर में ब्लाक प्रमुख की सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होने के बावजूद यहां पर काफी रोमांचक मुकाबले की संभावना पायी जाती है।इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने वाले लोग मतदाताओं की आवभगत में जुट गये है और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की चैखट की परिक्रमा तेज कर दी है।
ब्लाक प्रमुख चुनाव की तिथियां भले ही घोषित नही की गयी है लेकिन किस्मत आजमाने वाले लोग गुणा भाग लगाने से बाज नही आ रहे है और कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण के चलते लाकडाउन में भी मतदाताओं से मिलने में जरा सा भी गुरेज नही कर रहे हैं इनके लिये नियम कानून कोई खास मायने नही रखता है।विकास खण्ड सिंहपुर की उनसठ ग्राम पंचायतों में  अट्ठानबे क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुये है।जनपद के अंतिम छोर पर स्थित सिंहपुर ब्लाक में तिलोई विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाकों से ज्यादा मतदाता है। ब्लाक प्रमुख का यह चुनाव सत्तासीन पार्टी की दिशा तय करेगा।राजनैतिक दलों के लोग इस चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल बता रहे हैं।ब्लाक प्रमुख की इस आरक्षित सीट पर पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय रामदेव पासी के साहबजादे की दावेदारी उभर कर सामने आई हैं लेकिन मतदाता आज भी अपनी जुबान खोलने को तैयार नही है।इसके अलावा अन्य कई लोगों के चुनावी मैदान में आने की संभावना पायी जाती है।यहां की सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होने के बावजूद रोचक मुकाबले की प्रबल संभावना पाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *