सीएम घोषणा को लेकर गंभीरता बरतें अधिकारी

चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए अधिकारियों को गंभीरता बरतने को कहा है। ये निर्देश उन्होंने सीएम घोषणा की समीक्षा बैठक में दिए। बताया गया कि अब तक 56 सीएम की घोषणाएं पूरी हो गई हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने मुख्यमंत्री घोषणा के कामों की समीक्षा की। बताया गया कि जुलाई 2021 से अब तक सीएम ने 150 घोषणाएं की हैं। इनमें से 56 पूरी हो गई है। छह घोषणाओं को विलोपन के लिए भेजा गया है। 33 घोषणा के प्रस्ताव तैयार कर शासन से बजट की मांग की है। 31 घोषणाएं को निदेशालय स्तर पर भेजा गया है। इसके अलावा 25 घोषणाओं पर कार्यवाही चल रही है। जिला स्तर पर शिक्षा व धर्मस्व की चार-चार, लोनिवि, पर्यटन व शहरी विभाग की तीन-तीन, खेल, युवा कल्याण, समाज कल्याण, संस्कृति व पेयजल निगम की एक-एक घोषणा लंबित है। डीएम ने कोई भी घोषणा जिला स्तर पर लंबित नहीं रखने को कहा। बनबसा में स्टेडियम, नरसिंहडांडा में अंबेदकर भवन के लिए जमीन की तलाश करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, डीडीओ एसके पंत, डीईएसटीओ दीप्तिकीर्त तिवारी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *