बंद नाली और कलमठ को तत्काल खोलें: डीएम

चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बारिश के दौरान बंद नाली और कलमठ को तत्काल खोलने के निर्देश दिए। चम्पावत और टनकपुर के बीच एनएच के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मजदूरों और मशीनों की संख्या बढ़ाने को कहा। बुधवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने एनएच का निरीक्षण किया। एनएच खंड के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि चल्थी पुल निर्माण कार्य तकरीबन पूरा कर लिया गया है। मौसम अनुकूल होने पर ऊपरी भाग में हॉटमिक्स किया जाएगा। इसके बाद पुल से आवाजाही शुरू हो जाएगी। डीएम ने पुल के ऊपर बारिश के पानी से बचाव के प्रबंध करने को कहा। उन्होंने मानसून काल के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों में विशेष व्यवस्था करने को कहा। मलबा आने पर तत्काल सड़क खोलने के निर्देश दिए। संवेदनशील स्थानों में पर्याप्त संख्या में मशीनों, ऑपरेटरों और ईधर की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने किरोड़ा पुल के बंधों में हो रहे कटाव को रोकने के लिए कार्य करने को कहा। निरीक्षण में लोनिवि के ईई बीसी पंत, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके यादव, एनएच के एनसी पांडेय, डीडीएमओ मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *