अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

रुद्रपुर। कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार आम जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में भी विफल हो चुकी है। बिजली कटौती पर रोक सहित बिजली से जुड़ी समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को उप नेता सदन भुवन कापड़ी के नेतृत्व में नगर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। विधायक कापड़ी ने कहा कि सरकार बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में भी विफल हो चुकी है। भीषण गर्मी में शहर से लेकर गांवों तक बिजली कटौती की जा रही है। बिजली के अभाव में जलापूर्ति भी प्रभावित होने से लोगों को पानी की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है। सिंचाई के लिए खेतों में पानी नहीं लग पा रहा है। अघोषित बिजली कटौती से व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसके बावजूद बिजली के बिल लगातार बढ़कर आ रहे हैं। ऊर्जा प्रदेश में प्रतिदिन 8 से 10 घंटे बिजली कटौती पर सवाल उठाए। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य बॉबी राठौर, नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, नौसर ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह, नरेंद्र आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी राजकिशोर सक्सेना, नासिर खान, युकां जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, महिला जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर, कल्पना कन्याल, विद्या देवी, देवेंद्र कन्याल, राजू सोनकर, राशिद अंसारी, रेहान अंसारी, आसिफ, अशरफ, ओमी चंद, हिमांशु तिवारी, पंकज टम्टा, नीरज कन्याल, रवि अग्रवाल, अमित जोशी, अरविंद कुमार, अराफात अंसारी, ताहिर, गुड्डू प्रधान, मनोज कोहली, राहुल, पंकज मेहता, डब्बू, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *