दौली सड़क में डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बीसाबजेड से दौली तक सड़क में डामरीकरण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को स्थानीय प्रेम चंद के नेतृत्व में स्यूनी,दौली सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। स्थानीय प्रेम चंद ने कहा कि इंटर कॉलेज बीसाबजेड से दौली तक अटल आदर्श मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था। 15 सालों से सड़क में डामरीकरण नहीं हुआ है। जिससे डोबरा, बनाला, स्यूसी, मल्ली स्यूसी, मैचाली, कुमल्ता,भूलगांव,दौली के ग्रामीणों को निजी वाहन से आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर सात गांवों तक गैस वाहन,स्कूल बस,सचल चिकित्सा वाहन,खुशियों की सवारी,108 सहित अन्य सरकारी वाहन न आने से लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। डीएम ने संबधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान विनीता चंद, सपना चंद,मीना देवी,कुंती देवी,बबीता चंद,निर्मला चंद,कमला देवी,जानकी देवी,जयंती देवी,मंजू महर,रेखा देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।