खेतखेड़ा के ग्रामीणों ने बाबा का घेराव किया

चम्पावत। टनकपुर के थ्वालखेड़ा-खेतखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक बाबा का घेराव किया। ग्रामीणों ने बाबा पर एक लड़की से अवैध संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बाबा को एक सप्ताह के भीतर गांव छोड़कर जाने के निर्देश दिए हैं थ्वालखेड़ा ग्राम पंचायत के तोक खेतखेड़ा गांव में बीते 14 सालों से दो बाबा निवास कर रहे हैं। इनमें एक बाबा की कुंआरी बेटी ने लड़की को जन्म दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे बाबा के लड़की से अवैध संबंध हैं। इसी को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को बाबा के घर का घेराव किया। इस बीच ग्रामीणों और बाबा के बीच तीखी बहस भी हुई। मौके पर पहुंचे बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा ने दोनों पक्षों को शांत कराया। आरोपी बाबा का कहना है कि लड़की उनकी पत्नी है। थ्वालखेड़ा की प्रधान दीपा बोहरा ने बताया कि इससे गांव की बदनामी हो रही है। बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा ने बताया कि बाबा को परिवार समेत एक सप्ताह के भीतर गांव छोड़ने के निर्देश दिए हैं। घेराव करने वालों में सुंदर बोहरा, जगदीश थ्वाल, श्याम सिंह, गिरीश जोशी, बिशन सिंह, पवन सिंह, गिरीश शर्मा, माया महर, लक्ष्मी कठायत, भावना महर, जशोदा, फूलवती देवी, अंजू महर, पार्वती देवी, हीरा देवी, ईश्वरी देवी, ममता देवी, दीपा देवी, भावना देवी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *