बीटेक पाठ्यक्रम में 119 छात्रों ने लिया प्रवेश

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के चौरास स्थित इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तथा काउंसलिंग आयोजित की गई। स्कूल आफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के संकायाध्यक्ष प्रो. एमपी थपलियाल ने बताया कि बीटेक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 4 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। बताया कि इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 190 सीटों में से 119 सीटें पर प्रवेश दिए जा चुके है। शेष सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कहा बीटेक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं आगामी 11 सितंबर से आयोजित की जाएंगी। प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करवाने में प्रो. एनएस पंवार, प्रो. एमएमएस रौथाण, प्रो. वाईपी रैवानी, डा. वीएस बिष्ट, डा. प्रशांत थपलियाल, डा. प्रेमनाथ, डा. पीएस नेगी, डा. वाईपी पुण्डीर, डा. वरूण बतर्वाल, जीएस कठैत आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *