टनकपुर-बनबसा के ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर तैयार

चम्पावत। टनकपुर-बनबसा के ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसको तैयार करने में 38 लाख रुपए की धनराशि खर्च हुई है। जलभराव के पानी को शारदा और हुड्डी नदी में डाला जाएगा। चार माह पहले सीएम ने यहां ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने की घोषणा की थी। ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर अफसरों ने तैयार कर ली है। डीपीआर में सर्वे कार्य, वाटर लेवल की गहनता से जांच करना सहित तमाम प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सीएम घोषणा में शामिल योजना के तहत टनकपुर से लगे ककराली गेट, पिथौरागढ़ चुंगी, पीलीभीत चुंगी, आमबाग, विष्णुपुरी कॉलोनी, ज्ञानखेड़ा, मनिहारगोठ, बिचई, सैलानीगोठ, फागपुर, सैनिक क्षेत्र, बनबसा, बमनपुरी, पचपकरिया आदि जगहों में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए ड्रेनेज प्लान तैयार किया जा रहा है। कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने के लिए ककराली गेट से जगबुड़ा पुल तक दो मीटर चौड़ा नाला बनाया जाएगा। डीपीआर शासन स्तर को भेजी जाएगी।
टनकपुर-बनबसा में बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर तैयार कर ली है। जिसमें कुल 38 लाख रुपए की लागत लगी है। इसके लिए कुछ बिंदुओं में और काम करना है। जिसके बाद डीपीआर डीएम स्तर को भेज दी जाएगी।  – आरके यादव, एसडीओ, सिंचाई विभाग, टनकपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *