व्यापारियों ने किया हरकी पैड़ी क्षेत्र में बिजली कटौती का विरोध

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में बिजली कटौती का विरोध किया है। व्यापारियों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ ऊर्जा निगम उपनगरी ज्वालापुर में भी अघोषित बिजली कटौती कर रहा है। शनिवार को भी बिना पूर्व सूचना दिए निगम ने क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद कर दी। इस कारण व्यापारियों, होटल कारोबारियों, आम जनता को परेशान होना पड़ा। व्यापारियों ने बिजली कटौती बंद न होने पर आंदोलन को चेतावनी दी है। शनिवार को जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि ऊर्जा निगम बिजली का बिल हर माह पूरा वसूल करता है। बड़े बिल पर कोई राहत उपभोक्ता को नहीं दी जाती है। बिल नहीं देने पर कनेक्शन काट दिए जाते हैं, लेकिन बिजली की सप्लाई ऊर्जा निगम 24 घंटे सुचारु नहीं रखता है। हमारी मांग है की ऊर्जा निगम अघोषित बिजली कटौती बंद करे। बिजली कटौती बंद न होने पर व्यापारी ऊर्जा निगम के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बिजली कटौती का विरोध करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, विनेश शर्मा, एसएन तिवारी, पवन पांडेय, अनिल कुमार, जिला मंत्री रवि बांगा, जिला सचिव हरिओम शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता, गणेश शर्मा आदि व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *