धनगढ़ी पुल निर्माण को धरने के लिए मांगा समर्थन
नैनीताल
धनगढ़ी पुल संघर्ष समिति के द्वारा शुक्रवार को रामनगर के विभिन्न अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि धनगढ़ी पुल बनाने को लेकर 5 नवंबर को धनगढ़ी नाले पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धनगढ़ी नाले में हर साल बरसात के समय काफी हादसे होते हैं। यह रोड कुमाऊं और गड़वाल को जोड़ती है। धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण कई वर्षों से चल रहा था, लेकिन अब कुछ महीनों से बंद कर दिया गया है। संघर्ष समिति ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से आगे आकर समर्थन की अपील की हैं। यहां संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा, सचिव विजय उनियाल, राजेंद्र नेगी, आनंद सिंह, भूपाल सिंह रावत, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।