छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए

नई टिहरी

जनपद के डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित भी सामाजिक कामों को लेकर जनपद में सक्रिय नजर आ रही हैं। शुक्रवार को प्रज्ञा दीक्षित ने ढुंगीधार व चंबा के विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचीं। इस दौनान महिलाओं व छात्राओं को जहां सेनेटरी नेपकिनों का वितरण किया। वहीं आंगनबाड़ी के बच्चों को चाकलेट भी बांटी। डीएम की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित अपने खाली समय का जनपद में सामाजिक कामों में भरपूर उपयोग करने का प्रयास निरंतर कर रही हैं। जिसमें वह महिलाओं व छात्रों को स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं। स्कूली छात्रों को उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की हिदायत देते हुए सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग करने साथ ही नियमति हिमाग्लोबिन की जांच करने की बात कही। किशोरियों एवं महिलाओं को सेनेटरी नेपकीन का उपयोग, फायदे, पीरियड से पहले शरीर में होने वाले परिवर्तन आदि के संबंध में जानकारी दी। कहा कि पीरियड को लेकर जागरूकता की कमी चलते महिलाओं को इन्फेक्शन के अलावा कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए आहार में हरी सब्जियां, फल, अण्डा व दूध जैसे पौष्टिक आहार लेने के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात बताई। शुक्रवार केा प्रज्ञा ने राजकीय मॉडल प्राइमरी स्कूल ढूंगीधार के कक्षा कक्षों, स्मार्ट क्लास, मध्याह्न भोजन किचन, शौचालय आदि का निरीक्षण कर बिजली, पानी आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि संबंधित अधकारियों को समस्याओं से लिखित रूप से अवगत कराए। राआप्रावि ढुंगीधार और ब्लाक चम्बा के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर किशोरियों एवं महिलाओं को सेनेटरी नेपकीन वितरित किए गए। इस मौके पर भागीरथी पंवार, कविता, आंगनबाड़ी कार्यकर्या बागेश्वरी उनियाल, सहायिका रेखा पंवार, मोर सिंह असवाल, रविन्द्र खाती, विजय जोशी, रूकसाना अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *