ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

ऋषिकेश

नकली नोटों की गड्डी थमाकर भोली-भाली महिलाओं से गहने और नगदी ठगने के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। देहरादून और ऋषिकेश में महिलाओं से ठगे गए सोने के जेवरात भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए हैं। आरोपियों का तीसरा साथी फिलहाल फरार है। उसकी धरपकड़ को पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश स्थित चौदहबीघा निवासी हेमवती पत्नी सूर्यनारायण ने शिकायत देकर बताया कि वह त्रिवेणी घाट पर पहुंची थीं। इसी बीच तीन अज्ञात युवकों ने उनसे बातीचत की। उन्होंने नकली नोटों की गड्डी धमाकर सोने की चेन, अंगूठी और नगदी ली और फरार हो गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात युवकों की पहचान के लिए प्रयास तेज किए, तो गुरुवार को पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को हरिद्वार रोड स्थित जयराम चौक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोहन पुत्र लक्ष्मण दास निवासी दयाबस्ती, सराय रोहिल्ला, दिल्ली और अजय पुत्र चेतिया राठौर निवासी सेक्टर-20 सुल्तानपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। उन्होंने फरार साथी का नाम रोहित निवासी चंचल पार्क, रनोला, दिल्ली बताया। पुलिस फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस जुटी है। कोतवाल खुशीराम पांडेय ने बताया कि आरोपियों की तलाशी में सोने की दो चूड़ियां और अंगूठी बरामद हुई है। धरपकड़ में एसओजी देहात की टीम भी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *