काशीपुर में 33 केवीए पैंथर लाइन का काम लटका

काशीपुर

शहर को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने की ऊर्जा निगम की कार्ययोजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। नारायणनगर बिजली घर से काशीपुर के 20 नंबर बिजली घर आने वाली 33केवीए की लाइन में कुछ लोगों ने अड़ंगा लगा दिया है। कोर्ट में मामला लंबित होने से 33 केवी की लाइन का काम अधर में लटका है। मामले में सुनवाई 30 नवंबर को होगी। काशीपुर के आवास-विकास, पटेल नगर, जसपुरखुर्द, रतन सिनेमा रोड, मुख्य बाजार को बिजली की सप्लाई के लिए 33 केवीए की नई पैंथर लाइन खींची जा रही है। बाजपुर रोड पर चैतीमोड़ के पास कुछ किसानों ने लाइन खींचने के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दायर किया है। उनका कहना है कि खेतों के ऊपर से लाइन से फसलों को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। इस कारण 33 केवीए की लाइन में 200 मीटर स्पैन का काम नही हो पा रहा है। लाइन को 20 नंबर तक बिजली के 12.50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से जोड़ना प्रस्तावित है।
लाइन के तैयार होने से आधे शहर का लोड स्थानांतरित हो जाएगा। हाल ही में चार्ज ग्रहण लिया है। अवरोध के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। जानकारी जुटाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा।    -महक मिश्रा, एसडीओ (विद्युत)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *