एक घंटे में लूट की चार वारदात करने में शिक्षिका बेटा गिरफ्तार

देहरादून

एक घंटे के भीतर मोबाइल और पर्स लूट की चार वारदातों को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूटे गए मोबाइल फोन और महिलाओं के पर्स बरामद हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात आरती शर्मा निवासी फ्रेंड्स एंक्लेव डिफेंस कॉलोनी ने तहरीर दी। बताया कि वह शाम के समय वह अपने ऑफिस से घर जा रही थी। राजीवनगर कट पर काले रंग के स्कूटर पर सवार लड़के ने उनका बैग लूट लिया। बैग में दो हजार रुपये नगदी और दस्तावेज थे। इसके घंटे के भीतर आरोपी ने सर्कुलर रोड पर दीपक सिंह नेगी की माता का पर्स लूटा। जिसमें उनका मोबाइल फोन था। देना बैंक बलवीर रोड के पास कलावती दानू निवासी मोहिनी रोड का पर्स लूटा। सर्कुलर रोड पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोठी के पास रेनू देवी के हाथ से बैग लूटा। उसमें दो हजार रुपये नगदी और अन्य दस्तावेज थे। लगातार लूट की वारदातों का पता लगने पर पुलिस ने इस इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। पुलिस ने बद्रीश कालोनी के पास खाली प्लॉट से आरोपी अर्चित नैथानी (23) मूल निवासी नैथान, कीर्तिनगर जिला टिहरी, हाल निवासी जलवायु टॉवर के पास झाझरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चारों घटनाओं में लूटा गया सामान मिला। उससे पूछताछ में पता लगा कि उसकी मां शिक्षिका हैं और पिता की मौत हो चुकी है। आरोपी नशे का आदी है। नशा सामग्री खरीदने के लिए उसने इन वारदातों को किया।v

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *