गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर न होने पर मार्च में आंदोलन

देहरादून

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन की बैठक में शासन पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया गया। कलक्ट्रेट परिसर देहरादून में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कृषाली ने कहा कि सरकार की ओर से कई बार गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किए जाने का आश्वासन दिया। इस क्रम में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव से कई दौर की वार्ताओं में भी आश्वासन मिला। इसके बावजूद अभी तक विसंगतियों को दूर किए जाने को सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसे लेकर पेंशनर्स में सख्त नाराजगी है। उन्होंने इसे सरकार की वादाखिलाफी करार दिया। चेतावनी दी कि फरवरी अंत तक यदि मांगों को पूरा न किया गया, तो मार्च में बैठक कर आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। बैठक में महासचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर, शोभा पांडे, पार्वती जोशी, सावित्री, आरएस परिहार, सरदार रोशन सिंह, आरएस विरोरिया, मोहन सिंह रावत, एमएन गुसाईं, जबर सिंह पंवार, हृदयराम सेमवाल, श्याम जी यादव, सौकार सिंह असवाल, दिनेश रतूड़ी, चतर सिंह, एनएस वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *