डायमंड रिंग मंगवाने के चक्कर में महिला ने गंवाए 2.12 लाख

देहरादून

दून निवासी महिला को ऑनलाइन डायमंड रिंग मंगवाना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने एक प्रतिष्ठित डायमंड कंपनी का कर्मचारी बनकर उनसे 2.12 लाख रुपये की ठगी कर दी। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि रेशमा निवासी रेसकोर्स ने तहरीर दी कि उन्होंने इंटरनेट पर डायमंड रिंग सर्च की थी। इस दौरान उन्होंने कुछ नंबरों पर कॉल की। 11 फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आए। कॉल करने वाले ने बताया कि वो एक डायमंड कंपनी के स्टोर से बोल रहा है। उसने कुछ अंगूठियों के वीडियो भेजे। उसने बताया कि रिंग 2.50 लाख रुपये की है, लेकिन तुरंत ऑर्डर करने पर वो 2.12 लाख रुपये की मिलेगी। महिला ने रिंग ऑर्डर करने के लिए बताए गए बैंक अकाउंट में नकदी भेज दी। बाद में रुपये नहीं आने की बात कहकर आरोपी ने ऑर्डर नहीं लिया। नेटवर्क की दिक्कत बताकर महिला से टालमटोल की गई। महिला ने बताया कि उन्हें अभी तक रिंग नहीं मिली है। पुलिस ने तहरीर के अधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *