स्तन और ओरल कैंसर की जांच, जागरूक भी किया

 

देहरादून

धर्मावाला में स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल में द एसो. ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया एवं स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी की ओर से सोशल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश एसो. ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया एवं देहरादून सिटी चैप्टर का सहयोग रहा। सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच, मैमोग्राफी जांच, दांतों की जांच की गई। वरिष्ठ सर्जन डॉ. नेहा महाजन ने स्तन कैंसर, डेंटल सर्जन डॉ. योगेश्वरी कृष्णन ने ओरल कैंसर के बारे में जागरूक किया। वरिष्ठ तकनीशियन जसलीन कौर ने मेमोग्राफी जांच की। इस दौरान एसो. पदाधिकारी डॉ. प्रोबल निओगी, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. निखिल सिंह, डॉ. समीर कुमार, डॉ. डी मरूथू पंडन, डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. आशुतोष सयाना, डॉ. प्रशांत लवानिया, डॉ. अंशिका अरोडा, डॉ. प्रदीप सिंघल, डॉ. रहनुमा, डॉ. पदमिनी, डॉ. स्वाति, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. सुभांशी, डॉ. कार्तिकेय बिड़ला, डॉ. दीक्षांत रमोला, डॉ. आंचल भूसाल, डॉ. अजीत, डॉ. चांदवीर, डॉ. तान्या, डॉ. विवेक गिरी, डॉ. यश गोयल, डॉ. योगेश थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *