मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्य: रेखा आर्या

अल्मोड़ा

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ताकुला मंडल पहुंची जहां उन्होंने पाटिया और नाईढोल में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय जनता को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड में नवीन युग का उदय हुआ है और अंत्योदय का संकल्प साकार हुआ है। कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि आज सीमावर्ती इलाकों में भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी लेकिन ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और आज हर वर्ग तक मूलभूत सुविधाएं पहुंच रहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए है। कभी लोगों ने नहीं सोचा था कि धारा 370 हटेगा, लेकिन मोदी सरकार ने इसे हटाया। कभी लोगों ने नहीं सोचा था कि 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण होगा, लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में यह बना। पहले लोगों को गैस का कनेक्शन के लिए पैरवी की जरूरत होती थी, लेकिन आज घर-घर कनेक्शन दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी सरकार की नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर देवतुल्य जनता और भाजपा के सभी कार्यकर्ता विधानसभा सोमेश्वर और उत्तराखंड के हर बूथ पर 19 अप्रैल को कमल का फूल खिलाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप नगरकोटी, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ललित प्रसाद, सुंदर सिंह पिलखवाल, पदम सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा नयाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सोहन कुमार, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान हेमन्त कुमार, ग्राम प्रधान महेश कुमार, ग्राम प्रधान नंदन सिंह नयाल सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *