उकिमो का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी
रुडकी
उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े किसान तीन दिवसीय धरने के दूसरे दिन भी तहसील कार्यालय में बैठे रहे। बुधवार को धरना समाप्त किया जाएगा। यूरिया की आपूर्ति, गेहूं और गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर उकिमो का धरना सोमवार से तहसील में चल रहा है। तीन दिवसीय धरना मंगलवार को जारी रहा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने कहा कि सरकार, शासन-प्रशासन किसानों की अनदेखी कर रहा है। शेर सिंह की अध्यक्षता और दीपक पुंडीर के संचालन में हुए धरने में समीर आलम, बिजेंद्र सिंह, सतवीर सिह, सुरेंद्र लंबरदार, सुकरमपाल, मुकर्रम अली, महीपाल, सुशील कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र सिंह, कंवर सिंह, संदीप रोड आदि मौजूद रहे।