एसएसपी पौड़ी ने अपराध समीक्षा बैठक ली 

पौड़ी

एसएसपी पौड़ी ने शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए जिले के विभिन्न थानों में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण शीघ्र करने को कहा। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने साइबर धोखाधड़ी सहित अन्य धोखाधड़ी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारियों को इन मामलों में अविलंब केस दर्ज करने को कहा। कहा इसमें आईटी ऐक्ट भी लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाए ताकि लोग इससे बच सके। एसएसपी ने कहा कि अभी तक 10 से अधिक साइबर ठगी के मामलों में करीब 20 लाख की प्रभावित लोगों को पुलिस ने लौटाया है। साइबर ठगी न हो इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं मानसून सीजन के मद्देनजर एसएसपी ने आपदा उपकरणों के बेहतर रखरखाव पर जोर दिया ताकि बिना समय गंवाए राहत एवं बचाव हो सके। इसके साथ ही नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध 15 दिन का विशेष अभियान चलाने के लिए कहा गया। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों के खिलाफ एमवी ऐक्ट कार्रवाई अमल में लाई जाए। 1 जुलाई से लागू होने वाली नए कानूनों के प्रचार-प्रसार पर भी एसएसपी ने जोर दिया। अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा कि सत्यापन अभियान को जारी रखा जाए और बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लंबित मामलों की समीक्षा में कोटद्वार, श्रीनगर, लक्ष्मणझूला थानों की विवेचनाओं में साक्ष्य एकत्र कर विवेचनाओं शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर करीब 20 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। बैठक में एएसपी कोटद्वार जया बलोनी, सीओ पौड़ी अनुज कुमार, सीओ कोटद्वार विभव सैनी, आरआई अनुराग कुमार सहित सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *