स्थानीय नागरिकों को मिले टोल प्लाजा शुल्क से मुक्ति : चौहान  

हरिद्वार

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के हरिद्वार आगमन पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों से शुल्क वसूली का मुद्दा उठाते हुए उन्हें टोल टैक्स में छूट देने को लेकर ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा के आसपास सिडकुल सहित अन्य औद्योगिक इकाइयां होने के कारण स्थानीय नागरिकों को रोजाना टोल से आना जाना होता है। नेशनल हाईवे 334 पर ग्राम बौंगला के पास स्थित टोल प्लाजा पर आसपास के ग्रामीणों, आम नागरिकों से टोल वसूल किए जाने पर आए दिन विवाद तथा धरना-प्रदर्शन होता रहता है। टोल कर्मियों की मनमानी के चलते स्थानीय नागरिकों को आधार कार्ड या अन्य परिचय पत्र दिखाने के बावजूद भी टोल से छूट नहीं दी जाती है। इन परिस्थितियों में जहां एक ओर स्थानीय नागरिकों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है, वहीं पार्टी पदाधिकारियों को भी लगातार अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी एनएच द्वारा 20 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले नागरिकों को टोल से मुक्त रखने की बात कही गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *