साधना ही है अखिल विश्व गायत्री परिवार का आधार : डॉ. पण्ड्या
हरिद्वार
नवसंवत्सर के प्रथम दिन शांतिकुंज में रविवार को साधना महापुरश्चरण हेतु एक जन्मशताब्दी साधना कक्ष का शुभारंभ किया गया। शांतिकुंज के समस्त भाई-बहन सहित कई लोग राष्ट्र की चहुमुंखी विकास की प्रार्थना के साथ आध्यात्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार का आधार साधना ही है। साधना से ही व्यक्तित्व के विकास से लेकर सफलता का द्वार खुलते हैं। संस्था की अधिष्ठात्री स्नेहसलिला शैलदीदी ने बताया कि युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री परिवार की जब नींव रखी थी, तब से लेकर अब तक समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और व्यक्तिगत विकास के लिए साधना को महत्वपूर्ण बताया है।