पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम से मिले विधायक,पालिकाध्यक्ष
बागेश्वर
गरुड़ मार्ग पर अधूरे पड़े पार्किंग को पूरा करने, सरयू नदी पर बने झूला पुल की मरम्मत करने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बागेश्वर विधायक पार्वती दास, कपकोट सुरेश गड़िया व नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। उन्होंने नगर में बढ़ते जाम की स्थिति से भी उन्हें अवगत कराया। जल्द बजट स्वीकृत करने की मांग की है, ताकि लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर हो सके। सीएम धामी को भेजे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि गरुड़ मार्ग पर बना पार्किंग लंबे समय से अधूरा पड़ा है। इसमें एक करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं। उन्होंने पार्किंग निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा सरयू नदी पर 113 साल पुराना झूला पुल को मरम्मत की दरकार है। मरम्म्त के अभाव में पुल में दो साल से आवाजाही बंद है। इससे कारोबारियों को खासी परेशानी हो रही है। नगर पालिका बागेश्वर को प्रथम श्रेणी में घोषित करने की मांग की है। पालिका ने निजी आय एक करोड़ है, अस्पताल मार्ग से घिरोली तक पुलि निर्माण कराने तथा पालिका में सृजित पदों में तैनाती करने की मांग की है। कर्मचारियों के अभाव में पालिका को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।