गुजरात ने केकेआर को 39 रनों से हराया, गिल-सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारी
कोलकाता ,
आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 39 रनों से हरा दिया है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी.
इस जीत के साथ 8 में से पांच मैच जीतकर गुजरात अंक तालिका में 12 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान को और मजबूत किया है. वहीं 8 में से केवल तीन मैच जीत सकी केकेआर 7वें स्थान पर चली गई है.
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम कभी भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और आवश्यक रन रेट लगातार बढ़ता रहा. हालांकि अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम की जीत के लिए जरूरी विस्फोटक पारी नहीं खेल पाए. आंद्रे रसेल ने 21 रनों की पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन वे क्रीज पर टिके रहने और टीम को जीत की ओर ले जाने में विफल रहे. जीटी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट चटकाए.
इससे पहले मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर जीटी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 114 रनों की साझेदारी करके मैच पर अपना दबदबा बनाया. साई सुदर्शन 52 रन बनाकर आउट होए, जबकि शुभमन गिल ने 90 रनों की तूफानी पारी खेली. जोस बटलर ने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए, जबकि शाहरुख खान ने पांच गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाए. केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया.
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 114 रनों की साझेदारी करके टीम को शुरू में ही मजबूत पोजीशन में पहुंचा दिया था. गिल ने 55 गेंद पर 90 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. वहीं सुदर्शन 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली.