स्वास्थ्य विभाग को मिले 45 विशेषज्ञ चिकित्सक : डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून

सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 45 विशेषज्ञ चिकित्सक मिल गये हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम पूरा करने के उपरांत राज्य सेवा में लौटे इन सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को विभिन्न जनपदों में तैनाती दे दी गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी साथ ही चिकित्सालयों में आम लोगों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है। सरकार द्वारा अस्पतालों में न सिर्फ आधुनिक चिकित्सा उपकरणों एवं दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है बल्कि सरकार चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती में भी जुटी है। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों की चिकित्सा इकाईयों में 45 विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनाती दी है। जिसमें ऊधमसिंह नगर में 4 विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया गया है। इसी प्रकार उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में 3-3, रूद्रप्रयाग, टिहरी, चम्पावत व देहरादून में 2-2, हरिद्वार में 1, पौड़ी व नैनीताल में 6-6 और अल्मोड़ जनपद में 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनाती दी गई है। ये सभी चिकित्सक अपनी पीजी की पढ़ाई के लिये देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में गये थे। अपना पीजी कोर्स पूरा करने के उपरांत अब ये चिकित्सक राज्य सेवा के लिये लौट आये हैं और प्रदेश के चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में आगे की सेवाएं देंगे। डॉ. रावत ने कहा कि इन विशेषज्ञ चिकित्सकों में सर्जन, जनरल मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी, कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेसिंक मेडिसिन, ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट, ऑप्थॉमेलॉजिस्ट, रेस्पेरेट्री मेडिसिन आदि शामिल हैं। इन सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ हो जायेगी। जिससे आम लोगों को राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर उपचार आसानी से मिल सकेगा। विभागीय मंत्री ने बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग वाले जनपदों चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी जनपदों में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जिससे यात्रा पर आये तीर्थ यात्रियों को भी बेहतर उपचार सुलभ हो सकेगा।
बॉक्स
इन विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिली तैनाती
पीजी कोर्स करने के उपरांत लौटै 45 विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैनाती दी गई है। जिनमें डॉ. अभिनव तरूण शर्मा एवं डॉ. नेहा सिद्दीकी को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज, डॉ. महेश जोशी एवं डॉ. अशोक कुमार को जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग, डॉ. अनिल कुमार बिष्ट व डॉ. आशीष गंगवार को जिला अस्पताल रूद्रपुर, डॉ. हिमानी पलडिया, डॉ. आस्था नेगी व डॉ. पारस गुप्ता को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी, डॉ. निशा उपाध्याय, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. गीतांजली पाल व डॉ आनंद प्रसाद खंकरियाल को जिला चिकित्सालय पौड़ी, डॉ. कृतिका द्विवेदी, डॉ. नमिता चौहान, डॉ. मोनिका सम्मल, डॉ. साक्षी, डॉ. कपिल तिवारी,  व डॉ. मयंक किशोर चंद को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, डॉ. गौरव जंगपांगी व डॉ. दिव्यांशू नैथानी को जिला चिकित्सालय टिहरी, डॉ. रजना डोबरियाल, डॉ. आकांक्षा बनकोटी, डॉ. मिनाक्षी गुरूरानी, डॉ. शैलजा कापड़ी व डॉ. विनोद कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के अधीन, डॉ. अनुलस्पाल व डॉ. सुशांत सिंह को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट, डॉ. अंकिता कुमारी को उप जिला चिकित्सालय रानीखेत, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. अनु कोहली व डॉ. अरूण प्रकाश को जिला अस्पताल बागेश्वर, डॉ. अर्चिता जैन को उप जिला अस्पताल रूड़की, डॉ. प्रियंका धीमान, डॉ. जयजीत गुहा व डॉ. अमिता कुमारी को जिला अस्पताल गोपेश्वर, डॉ. रेहनुमा को उप जिला अस्पताल मसूरी, डॉ. अलीशा कटवाल को बेस चिकित्सालय कोटद्वार, डॉ. नीलम सेमवाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैण, डॉ. नीलम अधिकारी व भावना चंद को उप जिला चिकित्सालय धारचूला, डॉ. शिवानी सिंह को जिला अस्पताल नैनीताल, डॉ. कमल किशोर को नागरिक चिकित्सालय रानीखेत, डॉ. यशपाल सिंह मेहरा को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ तथा डॉ. सरोज पंवार को जिला चिकित्सालय देहरादून में तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *