कृष 4 में 3 अलग-अलग भूमिका निभा रहे ऋ तिक रोशन, सामने आई ये बड़ी जानकारी

जब से ऋतिक रोशन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी कृष की चौथी किस्त की घोषणा की है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। खास बात यह है कि कृष 4 के निर्देशन की कमान ऋतिक खुद संभाल रहे हैं। इस फिल्म के जरिए वह मनोरंजन जगत में बतौर निर्देशक कदम रखने जा रहे हैं। ऋतिक फिल्म में अभिनय भी करेंगे। अब ताजा खबर यह है कि कृष 4 में ऋतिक का डबल नहीं, बल्कि ट्रिपल रोल होने वाला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष 4 में ऋतिक तीन अलग-अलग किरदारों के जरिए अपनी उम्दा अदाकारी का दमखम दिखाते नजर आएंगे। एक सूत्र ने कहा, योजना यह है कि कृष को एक बड़े खतरे को खत्म करने के लिए अलग-अलग समय सीमाओं, अतीत और भविष्य में लाया जाएगा। वीएफएक्स और प्रोडक्शन होने के बावजूद फिल्म पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर आधारित रहेगी। कृष 4 के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम इन दिनों यशराज फिल्म्स स्टूडियो (वाईआरएफ) में चल रहा है।
कृष 4 की शूटिंग 2026 में शुरू हो जाएगी। फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम किया जा रहा है। राकेश रोशन और संजय मासूम मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, वहीं आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। ऋतिक में कृष 4 के अलावा प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा अहम भूमिका निभा सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 में अहम भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने अभिनेत्री नोरा फतेही से भी संपर्क किया है।
कृष फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म थी कोई मिल गया जो 2003 में आई थी। इसने बॉलीवुड को एक नया सुपरहीरो दिया था। इसके बाद साल 2006 में कृष और 2013 में कृष 3 रिलीज हुईं। कृष में प्रियंका चोपड़ा, रेखा और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे, वहीं कृष 3 में कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आए थे। इस सीरीज की पिछली तीनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *