इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप को रिकॉर्ड तोड़ 1.26 लाख प्रविष्टियां मिलीं

नयी दिल्ली ,

हाल ही में संपन्न हुई इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप (आईओपीसी) को देश भर से रिकॉर्ड तोड़ 1.26 लाख प्रविष्टियां मिलीं। आयोजकों ने इसकी जानकारी दी है।
प्रतियोगिता के विजेता वैभव तेमानी को चैंपियनशिप खिताब के साथ-साथ एक स्वर्ण बैज, एक हीरे का बैज और प्रतिष्ठित हीरे जडि़त 18 कैरट सोने का ताज दिया गया। टूर्नामेंट ने सभी प्रतिभागियों की मानसिक शक्ति, निर्णय लेने के कौशल, विश्लेषणात्मक कौशल और सहनशक्ति का परीक्षण किया गया। सभी प्रमुख आयोजनों में से खिलाड़ी प्रतिष्ठित मेन इवेंट को लेकर सबसे अधिक उत्साहित रहे, जो पोकर बिरादरी में सबसे ज्यादा मायने रखता है।
चड्रिफिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के समूह सीईओ अमीन रोजानी ने इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप के 11वें संस्करण की सफलता पर कहा,  हम देश भर में पोकर खिलाडिय़ों द्वारा दिखाए गए उत्कृष्ट प्रतिक्रिया और उत्साह से प्रसन्न हैं। इस 22 दिवसीय श्रृंखला के दौरान हमने हर साल की तरह खिलाडिय़ों की भागीदारी में भारी वृद्धि देखी, जिससे सर्वश्रेष्ठ भारतीय पोकर खिलाड़ी सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *