भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ ने दर्जनों निष्क्रिय सहकारी समितियों व संघों को सक्रिय करने में निभाई अहम भूमिका

सुलतानपुर।

भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ ने सहकारिता को गहराई प्रदान करते हुए उसे असल में जमीनी स्तर तक ले जाने की कोशिश में कामयाबी हासिल की है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने रामचन्द्र दूबे ने सहकारिता से जुड़ी हुई संस्थाओं को सक्रिय करने में अहम योगदान निभाया है।जिसका फायदा किसानों को मिल रहा हैं।सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामचन्द्र दूबे ने बताया कि उन्होंने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता एपी सिंह के सहयोग से जिले में कुल 114 प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में से निष्क्रिय 45 समितियों को चलवानें में सफलता प्राप्त की।वही ज़िले में  कुल 31सहकारी संघ है।निष्क्रिय 27 सहकारी संघ में से 11 सहकारी संघ को सक्रिय करने में सफलता प्राप्त की।इस समय जिले की 114 प्राथमिक कृषि ॠण सहकारी समितियों में से 114 समितियां सक्रिय है वही 31 में से 15 सहकारी संघ सक्रिय है।आपको बताते चले कूरेभार सहकारी संघ 35 वर्षों से निष्क्रिय चल रहा था जिसकों भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सहयोग से चालू कराया गया।रामचन्द्र दूबे ने बताया कि सहकारी समिति व संघ किसानों को डीएपी , यूरिया एवं एनपीके उपलब्ध कराने के साथ गेहूं व धान क्रय करने में भी महती भूमिका निभाते हैं।उन्होंने बताया कि वर्तमान में 114 समितियों में से 62 समितियां लाभ पर चल रहीं हैं।उन्होंने कहा ज्यादातर समितियों व संघों के भवन काफी पुराने होने के नाते जर्जर स्थित में है इनका जीर्णोद्धार करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया हैं।आशा है जल्द ही भवनों को नवजीवन मिलेंगा।रामचन्द्र दूबे ने बताया कि जनपद के कुल समितियों का व्यवसाय जहां वर्ष 2019 में 61.25 करोड़ था।वहीं 2021 में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कार्यकुशलता व सहकारिता आन्दोलन के उत्थान के कदम उठाते हुए आज 120.75 करोड़ का व्यवसाय कर सराहनीय कार्य किया है।इससे 1 लाख 80 हजार किसान लाभान्वित हुए है।रामचन्द्र दूबे ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि किसानों के लिए समितियों में लोन वितरण का कार्य भी शुरू कराने में  सहयोग प्रदान करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *