रक्षा सचिव ने लखनऊ छावनी बोर्ड का किया दौरा

लखनऊ।

केंद्रीय रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान लखनऊ छावनी बोर्ड कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने छावनी बोर्ड अस्पताल लखनऊ का भी निरीक्षण किया। छावनी के अन्तर्गत और अन्य छावनियों पर सीईओ और डीईओ लखनऊ विकास कुमार द्वारा दी गई एक प्रस्तुति की डॉ. अजय कुमार ने समीक्षा की। रक्षा सचिव ने छावनी क्षेत्रों में रहने में आसानी और इज आॅफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम करना सरकार की प्राथमिकता है और इसे सुगम बनाने में ई-छावनी ऐप की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। डॉ. कुमार ने छावनी स्थित मंगला देवी जूनियर हाई स्कूल के एक नए ब्लॉक का उदघाटन किया। रक्षा सचिव ने देश भर में 62 छावनी क्षेत्रों के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों पर प्रकाश डाला, जिसमें जनसंख्या के अनुसार अनुदान में वृद्धि, मामूली मरम्मत के लिए अनुमति की आवश्यकता को हटाना और व्यवसाय के लिए आवश्यक दस्तावेजों की संख्या को कम करना शामिल है। कहा कि भारत सरकार ने वीरता पुरस्कार पोर्टल आॅफ इंडिया (गैलंट्री अवॉर्ड्स पोर्टल आॅफ इंडिया) लॉन्च किया है जिसमें सभी वीरता पुरस्कार विजेताओं का विवरण है। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल के लिए नया बुनियादी ढांचा प्राप्त करने के लिए बधाई दी। रक्षा सचिव ने भारतीय सेना के मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी से मुलाकात भी की। राकेश मित्तल, संयुक्त सचिव रक्षा विभाग, विभा शर्मा, अपर महानिदेशक रक्षा संपदा, जीएस राजेश्वरन, प्रधान निदेशक रक्षा संपदा (पीडीडीई) मध्य कमान, मेजर जनरल राजीव शर्मा, अध्यक्ष छावनी बोर्ड (पीसीबी) और जनरल आॅफिसर कमांडिंग (जीओसी) मध्य यूपी सब एरिया (एमयूपीएसए) सहित रक्षा संपदा मध्य कमान लखनऊ और कानपुर छावनी बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *