अनिल पुंडीर चुने गए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष

 

राजगढ़

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के प्रांगण में आज तीसरी आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मंच संचालन करते हुए प्रवक्ता राजनीति शास्त्र सुभाष ठाकुर ने सभी का स्वागत किया तथा उसके उपरांत प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा सभी अभिभावकों का स्वागत तथा अगले 3 वर्ष के लिए नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठन की प्रक्रिया को आरंभ किया और स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी की क्या जिम्मेदारियां होती है उसे आम सभा में रखा तथा किस तरह से अभिभावक व अध्यापकों के तालमेल से विद्यालय सर्वश्रेष्ठ बन सके के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत अगली नई कार्यकारिणी की प्रक्रिया को आरंभ करते हुए जिसमें सर्वसम्मति से अनिल पुंडीर को विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष अगले तीन वर्ष 2021 से 24 तक चुना गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा से सदस्य के रूप में छठी कक्षा से रविंद्र तथा नीलम, सातवीं कक्षा से अशोक तथा हरदेवी, आठवीं कक्षा से जनक राज तथा कविता, 9वी कक्षा से मदन सिंह तथा अर्पणा, दसवीं कक्षा से रणदीप सिंह तथा हरिता देवी, 11वीं कक्षा से सुखदेव तथा अरुणा शर्मा, 12वीं कक्षा में रंजीत तथा शर्मिला आदि को सदस्य चुना गया। इसके अतिरिक्त शिक्षाविद के रूप में वेद प्रकाश शर्मा तथा मुख्य सलाहकार के रूप में महेंद्र कौशल को मनोनीत सदस्य नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल पुंडीर ने सर्वप्रथम सभा में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया कि उन्हें सर्वसहमति से इस दायित्व हेतु चुना गया। उन्होंने कहा कि अगले 3 वर्ष के लिए विद्यालय हित में जो भी कार्य मेरे समक्ष आएंगे उसे विद्यार्थियों के हित को ध्यान रखते हुए करूंगा। इसमें लगभग 70 अभिभावकों तथा विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *