रूठों को मनाने के साथ ही कांग्रेस में आने वालों की सूची बनाने की कार्यवाही शुरू

नई टिहरी।

प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस में लोगों को जोड़ने का काम शुरू किया है। जिसके लिए बनाई गई चार सदस्यीय कमेटी ने रूठों को मनाने के साथ ही पार्टी में आने वालों की सूची बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिस पर जल्द ही देहरादून में होने वाली बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ठोस निर्णय लेंगे।
इसी क्रम में उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस आउटरीच कमेटी के सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट ने गढ़वाल मंडल के सभी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों से अपील करते हुये कहा कि अपने जिलों के ब्लॉक अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और फ्रंटल संगठनों से विचार विमर्श कर ऐसे कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर आवेदन प्राप्त करने का काम करें। जो विगत समय मे किन्हीं कारणों से पार्टी से निष्कासित किये गए थे, उनमें से जो वापस कांग्रेस पार्टी में पुनः वापसी करना चाहते हैं। उन पर विचार विमर्श कर रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपने का काम किया जायेगा। इसके लिए प्रदेश की चार सदस्यीय कमेटी ने अभी तक दो बैठकें कर ली हैं। कुमाऊँ मण्डल की बैठक विगत 24सितंबर को हल्द्वानी में सपंन्न हो चुकी है। गढ़वाल मंडल की बैठक यथा शीघ्र ही देहरादून में आहूत की जाएगी। अभी तक कमेटी के पास अनेकों आवेदन प्राप्त हो चुके है ।आगामी सप्ताह में पूरे प्रदेश की सूची प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जायेगी। कमेटी के अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह और सदस्य विजय सिजवाली, गोविंद सिंह बिष्ट के साथ मिलकर ऐसे सभी प्राप्त आवेदनों की स्क्रुटनी की जा रही है। शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि वे सभी नेतागण व कार्यकर्ता आगामी सप्ताह देहरादून में होने वाली बैठक में उपस्थित होकर अपनी बात रखने के साथ ही आवेदन कमेटी को दे सकते है। गढ़वाल मंडल के बैठक की तिथि जल्दी ही घोषित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *