गंगनहर के नालों में सफाई नहीं होने से किसानों में रोष

हरिद्वार

पथरी क्षेत्र के कई गांवों में फसलों की सिंचाई के लिए जा रहे गंगनहर के नालों की सफाई नहीं होने के चलते किसानों में रोष है। किसानों का आरोप है कि दीपावली पर्व पर हर बार विभाग द्वारा नालों की सफाई की जाती थी ताकि किसानों के खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी पहुंच सके।
गांव धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बिशनपुर, कुण्डी, रानीमाजरा, घिससुपुरा, फेरुपुर, अजीतपुर, बहादरपुर जट समेत कई गांवों के किसानों को गंगनहर द्वारा खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है। जिसके लिए हरिद्वार गंगनहर से नाले के द्वारा पानी गांव में खेतों तक पहुंचता है। किसान नूतन कुमार, रमेश कुमार, दीपक कुमार, आदित्य चौहान, अकरम, अब्बास अली, सुखदेव, सुभाष, रामकुमार का कहना है कि इस बार विभाग द्वारा नालों की सफाई नहीं की गई है। जबकि नालों में घास व मिट्टी जमी हुई है। इतना ही नहीं कई स्थानों पर तो नाले की दोनों तरफ के मेढ़ भी गिर चुकी है। किसानों का कहना है कि नालों की सफाई नहीं होने से उसमे पानी की मात्रा कम हो जाती है। उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के जेई ऐके मिश्रा का कहना है कि गंगनहर से गांव की ओर फसलों की सिंचाई के लिए जाने वाले सभी नालों की सफाई व मरम्मत कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *