नए पेराई सत्र को लेकर वार्ता की

रुड़की

लक्सर गन्ना समिति व गन्ना परिषद के अधिकारियों व बोर्ड पदाधिकारियों ने चीनी मिल पहुंचकर नए पेराई सत्र को लेकर वार्ता की। मिल के प्रधान प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने बताया कि 10 से 12 नवबंर के बीच मिल में पेराई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए ब्वायलर व क्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल टेस्ट हो चुका है। इसके बाद पेराई सत्र के दौरान गन्ना लेकर आने वाले किसानों के लिए यार्ड में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की गई। मिल के गन्ना प्रबंधक पवन ढींगरा ने बताया कि यार्ड में सर्दी के दौरान किसानों के बैठने के लिए टिन शेड बनवाया जा रहा है। टिनशेड में रातभर अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाएगी। बताया कि शौचालयों और पानी की टोंटियों की तादाद भी बढ़ाई जा रही है। गन्ना समिति अध्यक्ष जितेंद्र नागर व परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परमार ने गन्ना अनलोड करने के बाद चााली वाहन के तोल के लिए एक अतिरिक्त कांटा लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि हर कांटे पर लायसेंसधारक तोल कलर्क को ही तैनात किया जाए। वार्ता में मिल प्रबंधन से पंकज सक्सेना, बृजेंद्र राठी, परिषद के एससीडीआई प्रदीप कुमार वर्मा, समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह के अलावा अतुल गुप्ता, मौहब्बत अली आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *