निधन पर शोक जताया

देहरादून।

उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने संस्थापक सदस्य 80 वर्षीय हल्द्वानी निवासी स्व. नित्यानंद भट्ट के निधन पर शोक जताया है। पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड में दल के नेता ने भट्ट को श्रद्धांजलि दी। स्व. नित्यानंद भट्ट उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना के समय मसूरी में अहम भूमिका निभाई थी। वह स्व. डा. डीडी पंत के साथ उस अहम पल पर सक्रिय रुप से मौजूद थे। दल के प्रथम अध्यक्ष के लिए डा. डीडी पंत के नाम का प्रस्ताव रखने व सर्व सहमति बनाने में उनकी भूमिका अहम थी। वह राज्य निर्माण आंदोलन में एक रणनीतिकार के रूप में थे। मौके पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, शैलेश गुलेरी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, विजय बोडाई, अशोक नेगी, दीपक नेगी, किरण रावत कश्यप, भगवती प्रसाद डोभाल, एसएन बिष्ट, प्रीति थपलियाल, सुमित डंगवाल, जितेंद्र, वीरेंद्र आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *