गढ़वाल विवि का नौवां दीक्षांत समारोह आज
श्रीनगर गढ़वाल।
एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि में नौवां दीक्षांत समारोह बुधवार को चौरास स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, धमेन्द्र प्रधान तथा विशिष्ट अतिथि चीफ आफ डिफेंस स्टाफ रक्षा मंत्रालय जनरल बिपिन रावत होगे। दोनों अतिथियों के श्रीनगर पहुंचने पर सेना के हेलीकाप्टर में चौरास स्टेडियम में बनाये गये हैलीपेड में ट्रायल लेंडिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही गढ़वाल विवि प्रशासन ने दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारियां की। गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूडी ने कहा कि नवम दीक्षांत समारोह में लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को मानद उपाधि से नवाजा जायेगा। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह लाइव भी दिखाया जायेगा। इसके साथ ही 60 स्वर्णपदक भी दिये जायेगे। इससे पूर्व मंगलवार को विवि प्रशासन ने दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास भी किया। कार्यक्रम में कोविड की गाइडलाइनों के अनुसार सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।