तहसील दिवस से  हो रहा लोगों का मोह भंग

ऋषिकेश।

जनसमस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रति माह आयोजित होने वाले तहसील दिवस से लोगों का मोहभंग होने लगा है। मंगलवार को जनसमस्याओं की सुनवाई को विभिन्न विभागों के 16 अधिकारी तहसील दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहे। मामले कुल 17 ही आए। इनमें से सरकारी अनुदान पेंशन के चार मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य समस्याएं संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दी गईं।
तहसील के सभागार में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस शुरू हुआ। पेयजल, ऊर्जा निगम, पूर्ति विभाग, श्रम विभाग, रेशम पालन, एनएच, लोनिवि, नगर निगम, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए उपस्थित रहे। दोपहर 12 बजे तक बिजली का बिल अधिक आने, गढ़ी मयचक श्यामपुर में सिंचाई के लिए पानी की कमी, फसल मुआवजा, वीरपुरखुर्द में नदी नालों को पाटकर अवैध कब्जे, इंदिरानगर में दूषित पानी की आपूर्ति आदि 10 मामले आए। विभागीय अधिकारी लोगों का इंतजार करते रहे। लेकिन कम ही लोगों के पहुंचने से दो बजे तक चलने वाला तहसील दिवस दोपहर 12.45 बजे ही सिमट गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि कुल 17 मामले आए। चार मामले समाज कल्याण विभाग के थे। उनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। फरियादी कम आने की वजह जानकारी का अभाव बताया है।
यह अधिकारी रहे मौजूद- तहसील दिवस में सहायक अभियंता लोनिवि आरसी कैलखुरा, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग दीपक गुरुरानी, अवर अभियंता जल संस्थान गंगा नवीन नेगी, एसडीओ ऊर्जा निगम प्रवीण सिंह, एबीडीओ जेएस रावत, लेबर इंस्पेक्टर पिंकी टम्टा, पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, अवर अभियंता एनएच लोनिवि डोईवाला खंड सरस्वती, सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास इशिता कठैत, सहायिका रेशम विभाग मंजू वर्मा, एसएन मिश्रा, सहायक अभियंता पेयजल निगम धमेंद्र प्रसाद, चिकित्साधिकारी डा. अंकित आनंद, वन आरक्षी दीपक कैंतुरा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *