शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में उप खनिज निकासी शुरू

चम्पावत।

शारदा नदी में इस सत्र का खनन कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। सैकड़ों शक्तिमान और डंपर वाहनों की सुबह से ही कांटों से अंदर जाने को कतार लगी रही। पहले दिन करीब दो हजार घन मीटर खनन की निकासी हुई है। वन निगम की ओर से बीते बुधवार को खनन निकासी के लिए गेट खोल दिया गया था। लेकिन क्रशर संचालकों की हड़ताल के चलते माल डालने का साधन ना होने से कारोबारी निकासी को दो दिन तक नहीं पहुंचे। लेकिन शुक्रवार से सत्र की शुरूआत हो चुकी है। आरबीएम और रेता बजरी समेत अन्य उपखनिज साग्रामी लेकर वाहनों की सुबह से समय कांटो पर भी जुटी रही। वन निगम को सरकार की ओर से इस बार 1.80 लाख घनमीटर खनन निकासी का लक्ष्य मिला है। डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि पांचों कांटो से खनन वाहनों की आवाजाही हो रही है। बताया कि ओवरलोड ले जाने वाले वाहन कांटे के पास लॉक हो जाएंगे फिर जिन्हें अगले दिन खड़ा रहना पड़ेगा। 90 कुंतल से अधिक खनन ले जाने वाले वाहन लॉक हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *