लक्सर के बीस गांवों को मिलेगा प्राकृतिक खेती का लाभ

रुड़की।  करीब एक साल तक चले किसान आंदोलन के खत्म होने के बाद आए केंद्र सरकार के नए बजट 2022 में खेती, किसानी पर सरकार का मुख्य फोकस रहा है। खास तौर पर गंगा किनारे के 5 किलोमीटर के दायरे में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की सरकार की योजना से लक्सर के भोगपुर, बाड़ीटीप, भिक्कमपुर, महाराजपुर कलां, सोंपरी, महाराजपुर खुर्द, बहादराबाद, कलसिया, पंडितपुरी, रणजीतपुर, कबूलपुरी, कुड़ी नेतवाला, कुड़ी भगवानपुर, बाक्करपुर, भगतनपुर, दरगाहपुर, खानपुर ब्रहमपुर, निहंदपुर, अलावलपुर, कंकरखाता, निरंजनपुर, डूंगरपुर, रायसी सहित बीस से अधिक गांवों को फायदा होगा। क्षेत्र के ज्यादातर किसान बजट से संतुष्ट हैं। हालांकि न्यूनतम मूल्य की गारंटी न होने को लेकर कुछ किसान इस पर सवालिया निशान भी लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *