संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसवा खेड़ी निवासी 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार देर रात मौत हो गई थी। बताया गया है कि विवाहिता की हालत बिगड़ने पर झबरेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को लेकर घर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार अर्चना पुत्री राकेश निवासी कस्बा ऊन थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश का विवाह कुछ साल पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव बसवा खेड़ी निवासी हेमंत पुत्र राकेश के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही दोनों परिवारों में खटपट चली आ रही थी। इस दौरान अर्चना ने दो बच्चों को भी जन्म दिया था। आपसी रंजिश के चलते विवाहिता अपने पिता के घर पर रही थी। मामला न्यायालय तक पहुंचा तो न्यायालय के आदेश पर ही विवाहिता को ससुराल भेजा गया था। परिजनों का आरोप है कि पुत्री को ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि महिला उप निरीक्षक डिंपल जोशी के साथ मौके पर पहुंचे थे। विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहरीर मिलने पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *