पथ संचलन कर आरएसएस ने मनाया नवसंवत

 

रुड़की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंगलौर की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर में डॉ. वीरेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में नवसंवत मनाया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस का कड़ा प्रबंध रहा।

मुख्य वक्ता सहदेव सिंह जिला प्रचार प्रमुख ने कहा कि नव संवत संकल्प का दिन है। परमपिता परमेश्वर की संकल्प शक्ति से इस दिन सृष्टि की उत्पत्ति, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक, धर्मराज युधिष्ठिर का राज्य अभिषेक, सालिबान द्वारा शकों का समूल नष्ट कर शक संवत का प्रारंभ, शरीर में नौ शक्ति केंद्रों का जागरण नवदुर्गा उपासना, स्वामी दयानंद सरस्वती की ओर से आर्य समाज की स्थापना, चेती चंद जन्म दिवस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिवस, चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा पर हुआ। संघ की ओर से छह उत्सव मुख्य रूप से मनाया जाते हैं। इन उत्सवों का उद्देश्य राष्ट्रीय और सामाजिक प्रेरणा समाज को देना है । सरस्वती शिशु मंदिर मंगलौर से सैकड़ों गणवेश धारी स्वयंसेवक सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, शिव चौक, मेन बाजार, हनुमान चौक होते हुए वापस शिशु मंदिर में पहुंचे। इस अवसर पर शिवकुमार, दिनेश पंवार, प्रभात चौधरी, संदीप खटाना, सुनील धीमान, मास्टर वालेस, सतीश, तरुण, अनिल, विनीत, अनुज, अतुल, जितेंद्र, देवांग, आकाश और वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *