प्रभात फेरी निकाल बाबा साहेब को याद किया

 

रुड़की। बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का उद्घाटन समिति के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। रामनगर नई बस्ती स्थित रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि बाबा साहेब सर्वसमाज के आदर्श हैं और हमें उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज और देश हित में कार्य करने चाहिए। समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, महामंत्री विनोद जयंत ने कहा कि संविधान की रक्षा, लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। बाबा साहेब ने समाज के लिए जो संघर्ष किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रभात फेरी रामनगर नई बस्ती से शुरू होकर, रामनगर शिव चौक, आजाद नगर, बीएसएम तिराहा, चावमण्डी, चन्द्रपुरी, दुर्गा चौक, नेहरू स्टेडियम होते हुए नगर निगम स्थित आंबेडकर पार्क पहुंची। वहां प्रभातफेरी में शामिल लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में प्रेम सिंह, जगदीश प्रसाद, सोमपाल, दिनेश कुमार, अमित रंजन, अरविंद कुमार, वेदपाल सिंह, भोपाल सिंह, जयकरण, सोनवीर सिंह, छोटू सिंह, रमेश चंद्र सनावरे, राकेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *